Ajmal Siraj

Ajmal Siraj

@ajmal-siraj

Ajmal Siraj shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Ajmal Siraj's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

34

Content

29

Likes

147

Shayari
Audios
  • Sher
  • Ghazal
ये उदासी का सबब पूछने वाले 'अजमल'
क्या करेंगे जो उदासी का सबब बतलाया
Ajmal Siraj
है बताने की कोई चीज़ भला नाम-ओ-नसब
हम ने पूछा न कभी नाम-ओ-नसब बतलाया
Ajmal Siraj
भरता भी क्यूँ कि ज़ख़्म था तेरे फ़िराक़ का
फिर हम ने तेरी याद को मरहम समझ लिया
Ajmal Siraj
मैंने ऐ दिल तुझे सीने से लगाया हुआ है
और तू है कि मिरी जान को आया हुआ है
Ajmal Siraj
15 Likes
आरज़ूओं का मरकज़ था दिल
हसरतों में घिरा रह गया
Ajmal Siraj
15 Likes
हम समझते थे कि हम उसको भुला सकते हैं
वो समझता था हमें भूल नहीं पाएगा वो
Ajmal Siraj
बस एक शाम का हर शाम इंतिज़ार रहा
मगर वो शाम किसी शाम भी नहीं आई
Ajmal Siraj
12 Likes
बदल जाएँगे ये दिन रात 'अजमल'
कोई ना-मेहरबाँ कब तक रहेगा
Ajmal Siraj
22 Likes