Abdulla Asif

Top 10 of Abdulla Asif

    घरों से दूर रहने में बस इतनी ही मुसीबत है
    किसी की याद आएगी किसी को याद आओगे
    Abdulla Asif
    7 Likes
    हालत को उसकी देख परिंदे नहीं उड़े
    कोना फटा हुआ था शिकारी के जाल का
    Abdulla Asif
    6 Likes
    साथ में जब कभी ख़्वाब में आएँगे
    सुबह होती है क्या भूल ही जाएँगे
    Abdulla Asif
    5 Likes
    मैंने तो उसे देखा पर उसने नहीं देखा
    कानून हुआ न्यूटन का फ़ेल यहीं शायद
    Abdulla Asif
    5 Likes
    कभी साहिल कभी दरिया कभी मझधार से खेलो
    भरोसा बाज़ुओं पर है तो फिर पतवार से खेलो

    तक़ाज़ा आशिक़ी का हो तो सर क्या दिल झुका देना
    मगर ग़ैरत पे आँच आए तो फिर तलवार से खेलो
    Read Full
    Abdulla Asif
    5 Likes
    ये सच है राज़िक़-ए-कुल एक बस अल्लाह है लेकिन
    बिना मेहनत मशक्कत के किसी को कुछ नहीं देता
    Abdulla Asif
    6 Likes
    इश्क़ और मुश्क छिपाने से नहीं छिपते हैं
    प्यार करना है करो डरना डराना क्या है
    Abdulla Asif
    6 Likes
    चलो तन्हाइयों को आज फिर आबाद करते हैं
    किसी भूली हुई हस्ती को दिल से याद करते हैं

    बुरी आदत है मुझको भूलने की इसलिए ऐ दोस्त
    जिसे है भूलना अक्सर उसी को याद करते हैं
    Read Full
    Abdulla Asif
    5 Likes
    नींद से रिश्ता न पहले था न है आज मुझे
    उसके क़ासिद तो कई बार बुलाने आए
    Abdulla Asif
    7 Likes
    कोई रंज नहीं है न कोई शिकवा है
    तूने जो कुछ भी मेरे साथ किया है
    Abdulla Asif
    7 Likes

Top 10 of Similar Writers