तजरबा ये भी कम नइँ निकला
    तुझ से बिछड़कर दम नइँ निकला
    Shivam Prajapati
    1 Like
    मुँह पर सच कहने की आदत है
    याँ इज़्ज़त है तुम्हारी रहने दो
    Shivam Prajapati
    2 Likes
    सामने जब आप हँस कर आ गए
    घूम फिर के हम उसी दर आ गए

    एक लड़की जो मिरा ही ख़्वाब थी
    हम उसी को ख़्वाब देकर आ गए

    सात फेरों में उसे वो ले गया
    और हम रोते हुए घर आ गए

    आपके लहजे से मैं ने बात की
    आप मरने मारने पर आ गए
    Read Full
    Shivam Prajapati
    3 Likes
    सारे विषयों की ज़िम्मेदारी है
    लड़के तेरा जीवन रफ़ कॉपी है

    मेरा घर बस रस्ते में पड़ता है
    वो इस रस्ते बस पढ़ने जाती है

    दुश्मन चारों खाने चित्त पड़ा है
    पर घर का मसला अब तक जारी है
    Read Full
    Shivam Prajapati
    1 Like
    जब तुझ पर गुज़रेगी तब तू जानेगा
    बिल्कुल भी ये दौर नहीं है भलाई का
    Shivam Prajapati
    2 Likes
    रोने लगा वो देख कर इस हाल में
    वो डाल कर भी ख़ुद गया था जाल में

    जो शख़्स लगता था ज़माने से जुदा
    वो शख़्स भी था भेड़िये की खाल में

    हँस कर जला दी आपने तो बस्तियाँ
    दुनिया बसी थी ज़ालिमो तिरपाल में

    जिसको भुलाने में लगी थीं कोशिशें
    तारीख़ वो फिर आ गई इस साल में
    Read Full
    Shivam Prajapati
    1 Like
    बोलता कुछ भी रहे ज़ालिम ज़माना छोड़ जाना
    जब मयस्सर हो तुझे भी एक शाना छोड़ जाना

    मैं अगर दूँ वास्ता कोई तुझे तो तू हमारे
    हाल पर बिल्कुल तरस मत यार खाना छोड़ जाना
    Read Full
    Shivam Prajapati
    2 Likes
    छुड़ा ले हाथ तू ही ज़िन्दगी हम से
    नहीं ये हो सकेगी ख़ुदकुशी हम से

    तुम्हारे बाद हर शब जाग कर गुज़री
    जुदा होकर ख़फ़ा है नींद भी हम से
    Read Full
    Shivam Prajapati
    2 Likes
    ये दर आशिक़ को डसता था पहले
    सो खिड़की उसका रस्ता था पहले

    आँखो के पानी से हासिल था सब
    हर महँगा सामाँ सस्ता था पहले

    सिगरेट की ख़ुशबू ये बतलाती है
    इन हाथों में गुलदस्ता था पहले
    Read Full
    Shivam Prajapati
    1 Like
    जवानी,जोश में मग़रूर है लड़की
    बुढ़ापे का नहीं शायद पता उसको
    Shivam Prajapati
    3 Likes

Top 10 of Similar Writers