0
Search
Shayari
Writers
Events
Blog
Store
Help
Login
By:
00:00/00:00
Top 10 of
Charagh Sharma
Top 10 of
Charagh Sharma
वो हँस के देखती होती तो उससे बात करते
कोई उम्मीद भी होती तो उससे बात करते
हम स्टेशन से बाहर आए इस अफ़सोस के साथ
वो लड़की अजनबी होती तो उससे बात करते
हमारे जाम आधी हौसला-अफ़ज़ाई कर पाए
अगर उसने भी पी होती तो उससे बात करते
हम उसके झुमकों की लरज़िश पे अक्सर सोचते हैं
हवा से दोस्ती होती तो उससे बात करते
ये ख़ामोशी भी क्या है गुफ़्तगू की इंतेहा है
कोई बात अनकही होती तो उससे बात करते
तवज्जो से बहुत शर्माती है आवाज़ अपनी
अगर वो सो रही होती तो उससे बात करते
किसी से बात करना इतना मुश्किल भी नहीं था
किसी ने बात की होती तो उससे बात करते
Read Full
Charagh Sharma
10
Download Image
24 Likes
इतने अफ़सुर्दा नहीं हैं हम कि कर लें ख़ुदकुशी
और न इतने ख़ुश कि सच में मरने की ख़्वाहिश न हो
Charagh Sharma
9
Download Image
51 Likes
तुम्हारा क्या है तुम्हें सिर्फ़ ज्ञान देना है
हमारी सोचो हमें इम्तिहान देना है
गुलाब भी हैं गुलाबों में ख़ार भी हैं बता
निशानी देनी है या फिर निशान देना है
तेरा सवाल मेरी जान का सवाल है और
जवाब देने से आसान जान देना है
उन्होंने अपने मुताबिक़ सज़ा सुना दी है
हमें सज़ा के मुताबिक़ बयान देना है
ये बेज़ुबानों की महफ़िल है दोस्त याद रहे
यहाँ ख़मोशी का मतलब ज़ुबान देना है
Read Full
Charagh Sharma
8
Download Image
33 Likes
"उसके हाथ में फूल है" मत कहिए, कहिए
उसका हाथ है फूल को फूल बनाने में
Charagh Sharma
7
Download Image
65 Likes
ख़ुदा, फ़रिश्ते, पयम्बर, बशर किसी का नहीं
मुझे लिहाज़ तो सबका है डर किसी का नहीं
Charagh Sharma
6
Download Image
42 Likes
तितली से दोस्ती न गुलाबों का शौक़ है
मेरी तरह उसे भी किताबों का शौक़ है
Charagh Sharma
5
Download Image
90 Likes
तितली से दोस्ती न गुलाबों का शौक़ है
मेरी तरह उसे भी किताबों का शौक़ है
वर्ना तो नींद से भी नहीं कोई ख़ास रब्त
आँखों को सिर्फ़ आप के ख़्वाबों का शौक़ है
हम आशिक़-ए-ग़ज़ल हैं तो मग़रूर क्यों न हों
आख़िर ये शौक़ भी तो नवाबों का शौक़ है
उस शख़्स के फ़रेब से वाक़िफ़ हैं हम मगर
कुछ अपनी प्यास को ही सराबों का शौक़ है
गिरने दो ख़ुद सँभलने दो ऐसे ही चलने दो
ये तो 'चराग़' ख़ाना-ख़राबों का शौक़ है
Read Full
Charagh Sharma
4
Download Image
25 Likes
याद भूले हुए लोगों को किया जाता है
भूल जाओ कि तुम्हे याद किया जायेगा
Charagh Sharma
3
Download Image
56 Likes
किसी के साए को क़ैद करने का एक तरीक़ा बता रहा हूँ
एक उसके आगे चराग़ रख दे, एक उसके पीछे चराग़ रख दे
मैं दिल की बातों में आ गया और उठा के ले आया उसकी पायल
दिमाग़ देता रहा सदाएँ, चराग़ रख दे, चराग़ रख दे
Read Full
Charagh Sharma
2
Download Image
42 Likes
तुम्हें ये ग़म है कि अब चिट्ठियाँ नहीं आती
हमारी सोचो हमें हिचकियाँ नहीं आती
Charagh Sharma
1
Download Image
58 Likes
Get Shayari on your Whatsapp
Top 10 of Similar Writers
Altaf Mashhadi
Aitbar Sajid
Shariq Kaifi
Nadir Ariz
Yasir Khan
Sahir Ludhianvi
Habib Jalib
Firaq Gorakhpuri
Hafeez Banarsi
Rajesh Reddy