gulab muntazir

Top 10 of gulab muntazir

    मैं उससे कह रहा था यार सुन ले
    तू पहला आख़िरी है प्यार सुन ले
    gulab muntazir
    1 Like
    जिसे पाया नहीं मैंने अभी तक
    उसे खोने का डर ही खा रहा है
    gulab muntazir
    2 Likes
    किसी की बात पर करके भरोसा
    हम अपना वक्त ज़ाया कर रहें हैं
    gulab muntazir
    3 Likes
    किसी ने कर लिया बर्बाद ख़ुद को
    किसी को फ़र्क़ तक पड़ता नहीं है
    gulab muntazir
    2 Likes
    कहीं मिले गर तो उससे कहना
    हम आज तक उसको चाहते हैं
    gulab muntazir
    1 Like
    मेरा तोहफ़ा उधार रहने दो
    तुम्हें तोहफ़े में ज़िन्दगी देंगे
    gulab muntazir
    19 Likes
    इक शख़्स मेरी ज़िंदगी से क्या चला गया
    यूँ लग रहा है जैसे ख़ुदा था, चला गया

    आँखों पे कोई रोशनी पड़ती चली गई
    रस्ते से अपने फिर मैं भटकता चला गया
    Read Full
    gulab muntazir
    4 Likes
    उस फूल सी लड़की पे तरस आता है लेकिन
    हम क्या करें ये दिल हमारी भी नहीं सुनता
    gulab muntazir
    1 Like
    ख़ुमारी इस क़दर तेरी दिमाग़-ओ-दिल पे तारी है
    कि तेरे नाम के हर नाम को रिक्वेस्ट भेजी है
    gulab muntazir
    3 Likes
    रखो उम्मीद मत हमसे अब वस्ल की जाना
    तुम्हारा मुंतज़िर था जो वो मर गया कब का
    gulab muntazir
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers