gulab muntazir

gulab muntazir

@gulab_muntazir1

gulab muntazir shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in gulab muntazir's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

4

Content

17

Likes

52

Shayari
Audios
  • Sher

ग़म से नहीं उबर पाएँगे तुझ को चाहने वाले लोग
तन्हाई में मर जाएँगे तुझ को चाहने वाले लोग

जिनको तेरी चाहत है गर उनको ही तू नहीं मिला
तू ही बता किधर जाएँगे तुझ को चाहने वाले लोग

gulab muntazir

मैं उससे कह रहा था यार सुन ले
तू पहला आख़िरी है प्यार सुन ले

gulab muntazir

जिसे पाया नहीं मैंने अभी तक
उसे खोने का डर ही खा रहा है

gulab muntazir

किसी की बात पर करके भरोसा
हम अपना वक्त ज़ाया कर रहें हैं

gulab muntazir

किसी ने कर लिया बर्बाद ख़ुद को
किसी को फ़र्क़ तक पड़ता नहीं है

gulab muntazir

कहीं मिले गर तो उससे कहना
हम आज तक उसको चाहते हैं

gulab muntazir

मेरा तोहफ़ा उधार रहने दो
तुम्हें तोहफ़े में ज़िन्दगी देंगे

gulab muntazir
19 Likes

इक शख़्स मेरी ज़िंदगी से क्या चला गया
यूँ लग रहा है जैसे ख़ुदा था, चला गया

आँखों पे कोई रोशनी पड़ती चली गई
रस्ते से अपने फिर मैं भटकता चला गया

gulab muntazir

अपनी सारी अना बेच कर चल रहा
वो जिधर चल रही मैं उधर चल रहा

gulab muntazir

उस फूल सी लड़की पे तरस आता है लेकिन
हम क्या करें ये दिल हमारी भी नहीं सुनता

gulab muntazir

उसको भूलने का ये ही तरीक़ा है बस
मेरे सीने से दिल को निकाला जाये

gulab muntazir

है करनी ढेर सारी बात तुमसे
कभी गर वक़्त हो तो फोन करना

gulab muntazir

ख़ुमारी इस क़दर तेरी दिमाग़-ओ-दिल पे तारी है
कि तेरे नाम के हर नाम को रिक्वेस्ट भेजी है

gulab muntazir

किसी दिन ख़ुदकुशी कर लेगा ख़ुद वो
जो इक लड़की का दीवाना है यारों

कहो उससे कि अब वो फोन कर ले
कि उसका हर कहा माना है यारो

gulab muntazir

रखो उम्मीद मत हमसे अब वस्ल की जाना
तुम्हारा मुंतज़िर था जो वो मर गया कब का

gulab muntazir

इसी का नाम ही गर ज़िंदगी है
इसे फिर अलविदा कहना है मुझको

gulab muntazir

फ़ायदा ये है जाम पीने का
आदमी खुल के हँसता-रोता है

gulab muntazir