Hasrat Jaipuri

Hasrat Jaipuri

@hasrat-jaipuri

Hasrat Jaipuri shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Hasrat Jaipuri's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

44

Content

14

Likes

250

Shayari
Audios
  • Sher
  • Ghazal

तुम जो हँसती हो तो मस्ताना कँवल लगती हो
'मीर' का शेर हो 'ग़ालिब' की ग़ज़ल लगती हो

संग-ए-मरमर से तराशा हुआ शफ़्फ़ाफ़ बदन
साँस लेता हुआ इक ताजमहल लगती हो

Hasrat Jaipuri

दीवार है दुनिया इसे राहों से हटा दे
हर रस्म-ए-मोहब्बत को मिटाने के लिए आ

Hasrat Jaipuri
23 Likes

किस वास्ते लिक्खा है हथेली पे मिरा नाम
मैं हर्फ़-ए-ग़लत हूँ तो मिटा क्यूँ नहीं देते

Hasrat Jaipuri
21 Likes

ये किस ने कहा है मिरी तक़दीर बना दे
आ अपने ही हाथों से मिटाने के लिए आ

Hasrat Jaipuri
14 Likes

ख़ुदा जाने किस किस की ये जान लेगी
वो क़ातिल अदा वो क़ज़ा महकी महकी

Hasrat Jaipuri
27 Likes

हम रातों को उठ उठ के जिनके लिए रोते हैं
वो ग़ैर की बाँहों में आराम से सोते हैं

Hasrat Jaipuri
35 Likes

जब प्यार नहीं है तो भुला क्यूँ नहीं देते
ख़त किस लिए रक्खे हैं जला क्यूँ नहीं देते

Hasrat Jaipuri
28 Likes

कहीं वो आ के मिटा दें न इंतिज़ार का लुत्फ़
कहीं क़ुबूल न हो जाए इल्तिजा मेरी

Hasrat Jaipuri
38 Likes

वो अपने चेहरे में सौ आफ़ताब रखते हैं
इसीलिए तो वो रुख़ पे नक़ाब रखते हैं

Hasrat Jaipuri
30 Likes