Hukm

Top 10 of Hukm

    हमें कहानी नहीं पता पर ये जानते हैं
    तुझ ऐसा किरदार बेवफाई नहीं करेगा
    Hukm
    3 Likes
    मुझे जो कुछ मोहब्बत में मयस्सर हो नहीं पाया
    सभी चीज़ें मिलाकर इक रुमानी फ़िल्म लिक्खूंगा
    Hukm
    3 Likes
    शेर सुने या जादू चलता देख लिया
    तूने मुझ में ऐसा भी क्या देख लिया

    फिर से खुल के हँसने को जी करता है
    फिर से कोई इश्क़ में रोता देख लिया

    मैंने शाल ख़रीदी देख के रंगों को
    उस पगली ने महंगा सस्ता देख लिया

    कई बरस तो साथ रहे , अब कहते हो
    'हुक्म' नहीं है काम का बंदा देख लिया
    Read Full
    Hukm
    1 Like
    तिरे पहलू में जो देखे गए हैं
    वो बंदे भी ख़ुदा ने ख़ुद चुने हैं

    मुझे वो लड़की ऐसे छेड़ती है
    ज़रा रस्ता दो शायर आ रहे हैं
    Read Full
    Hukm
    3 Likes
    मालिक के तो साथ रहेगा ये पंछी
    मैं बस पिंजरे से आज़ादी चाहता हूँ
    Hukm
    2 Likes
    मैंने जिसको रब समझा है
    उसने मुझको कब समझा है
    Hukm
    2 Likes
    इसी लिए तो सिर्फ़ ख़्वाब तिरे देखता हूँ
    मैं अपनी दस्तरस तलक ही तुझे देखता हूँ
    Hukm
    2 Likes
    हँसने की कोशिश करते हैं रो पड़ते हैं
    यादों से साजिश करते हैं रो पड़ते हैं

    पिछले चार दिसंबर ऐसे ही बीते हैं
    ख़ुद ही ख़ुद को विश करते हैं रो पड़ते हैं
    Read Full
    Hukm
    2 Likes
    होंगे अपने घर को‌ होंगे सुंदर लोग
    खाने को थोड़ी जाते हैं देकर लोग

    दिल को ताला मारोगी, आंखों का क्या?
    आँखों में से घुस आते हैं अंदर लोग
    Read Full
    Hukm
    2 Likes
    अच्छा खासा हँसता था मुस्काता था
    मैं यारों में हँस-मुख जाना जाता था
    Hukm
    3 Likes

Top 10 of Similar Writers