Muneer Niyazi

Top 10 of Muneer Niyazi

    मुद्दत के बाद आज उसे देखकर 'मुनीर'
    इक बार दिल तो धड़का मगर फिर सँभल गया
    Muneer Niyazi
    47 Likes
    ये कैसा नश्शा है मैं किस अजब ख़ुमार में हूँ
    तू आ के जा भी चुका है मैं इंतिज़ार में हूँ
    Muneer Niyazi
    42 Likes
    "हमेशा देर कर देता हूँ"

    हमेशा देर कर देता हूँ मैं हर काम करने में
    ज़रूरी बात कहनी हो कोई वा'दा निभाना हो
    उसे आवाज़ देनी हो उसे वापस बुलाना हो
    हमेशा देर कर देता हूँ मैं

    मदद करनी हो उस की यार की ढारस बँधाना हो
    बहुत देरीना रस्तों पर किसी से मिलने जाना हो
    हमेशा देर कर देता हूँ मैं

    बदलते मौसमों की सैर में दिल को लगाना हो
    किसी को याद रखना हो किसी को भूल जाना हो
    हमेशा देर कर देता हूँ मैं

    किसी को मौत से पहले किसी ग़म से बचाना हो
    हक़ीक़त और थी कुछ उस को जा के ये बताना हो
    हमेशा देर कर देता हूँ मैं हर काम करने में
    Read Full
    Muneer Niyazi
    8
    104 Likes
    आवाज़ दे के देख लो शायद वो मिल ही जाए
    वर्ना ये उम्र भर का सफ़र राएगाँ तो है
    Muneer Niyazi
    45 Likes
    आदत सी बना ली है तुमने तो 'मुनीर' अपनी
    जिस शहर में भी रहना उकताए हुए रहना
    Muneer Niyazi
    32 Likes
    इक और दरिया का सामना था 'मुनीर' मुझ को
    मैं एक दरिया के पार उतरा तो मैंने देखा
    Muneer Niyazi
    26 Likes
    ख़याल जिस का था मुझे ख़याल में मिला मुझे
    सवाल का जवाब भी सवाल में मिला मुझे
    Muneer Niyazi
    40 Likes
    हँसी छुपा भी गया और नज़र मिला भी गया
    ये इक झलक का तमाशा जिगर जला भी गया

    उठा तो जा भी चुका था अजीब मेहमाँ था
    सदाएँ दे के मुझे नींद से जगा भी गया

    ग़ज़ब हुआ जो अँधेरे में जल उठी बिजली
    बदन किसी का तिलिस्मात कुछ दिखा भी गया

    न आया कोई लब-ए-बाम शाम ढलने लगी
    वुफ़ूर-ए-शौक़ से आँखों में ख़ून आ भी गया

    हवा थी गहरी घटा थी हिना की ख़ुशबू थी
    ये एक रात का क़िस्सा लहू रुला भी गया

    चलो 'मुनीर' चलें अब यहाँ रहें भी तो क्या
    वो संग-दिल तो यहाँ से कहीं चला भी गया
    Read Full
    Muneer Niyazi
    4 Likes
    ज़िंदा रहें तो क्या है जो मर जाएँ हम तो क्या
    दुनिया से ख़ामुशी से गुज़र जाएँ हम तो क्या

    हस्ती ही अपनी क्या है ज़माने के सामने
    इक ख़्वाब हैं जहाँ में बिखर जाएँ हम तो क्या

    अब कौन मुंतज़िर है हमारे लिए वहाँ
    शाम आ गई है लौट के घर जाएँ हम तो क्या

    दिल की ख़लिश तो साथ रहेगी तमाम उम्र
    दरिया-ए-ग़म के पार उतर जाएँ हम तो क्या
    Read Full
    Muneer Niyazi
    8 Likes
    किसी को अपने अमल का हिसाब क्या देते
    सवाल सारे ग़लत थे जवाब क्या देते
    Muneer Niyazi
    60 Likes

Top 10 of Similar Writers