Muskan Singh

Muskan Singh

@muskansingh_official_

Muskan Singh shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Muskan Singh's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

1

Content

4

Likes

17

Shayari
Audios
  • Nazm
"ऑनलाइन की दुनिया"
अजनबी तो हम भी थे लेकिन जमाने के लिए
उसे सिर्फ अपना समझा, अपना बनाने के लिए!

बात बात में रूठ कर ख़फ़ा हो जाता था व मुझसे
मैंने बहुत कोशिश की रूठे यार को मनाने के लिए

और यहाँ समझता कोई नही सच्ची मोहब्बत को
दिल खोलकर रख दिया,उसे हाल-ए-दिल सुनाने के लिए!

फिर भी नहीं समझ पाया वो मेरे दिल मे ज़ज़्बात को,
मैंने भी अब उसे छोड़ दिया, ज़माने की ठोकर खाने के लिए!

मोहब्बत में थोड़ा सा झुकना,थोड़ा टूटना जरूरी है,
लेकिन हर बार नहीं गिर सकती, सिर्फ़ एक को उठाने के लिए!

बहुत मिलेंगे राह में मुसाफ़िर, सफ़र अभी तो शुरू हुआ
बहुत आएंगे बहुत जाएंगे मुझे भी आजमाने के लिए!

कभी भी गिर कर प्यार मत करना किसी से ऐ दोस्तो
यहाँ लोग भरोसा भी तोड़ते है, सिर्फ़ हवस मिटाने के लिए!

अगर मोहब्बत सच्ची हो तो, दूर तक पाकीज़गी नज़र आएगी
वरना फ़रेब इश्क़ करते है लोग सिर्फ़ वक़्त निकालने के लिए!

गर फस जाओ कभी ऐसे जंजाल में तो फिर
क़दम पीछे कर लेना आपकी ज़िंदगी बचाने के लिए!

बहुत मिलते है मेहब्बत करने वाले लोग यहाँ ऑनलाइन की दुनिया में
कभी इनकी बातों में मत आना, बाद में पछताने के लिए!
Read Full
Muskan Singh
3 Likes
"इतनी सी इज़ाज़त"
तेरे दर्द को अपना बना लूँ
इतनी सी इज़ाज़त दो

तेरे ज़ख़्मो पर मरहम लगा दूँ
इतनी सी इज़ाज़त दो

तेरे ख़्वाबों को आँखों मे सज़ा लूँ
तेरे यादों को दिल मे बसा लूँ
इतनी सी इज़ाज़त दो

तेरी रातों को अपनी रात बना लूँ
तुझे आख़री मुलाक़ात बना लूँ
इतनी सी इज़ाज़त दो

तुझे आँखों का काज़ल बना लूँ
तुझे घुँघरू वाली पायल बना लूँ
इतनी सी इज़ाज़त दो

तुझे धड़कन की तार बना लूँ
तुझे जिंदगी का सार बना लूँ
इतनी सी इज़ाज़त दो

तुझे सफ़र का मंज़िल बना लूँ
तुझे कंधे का तिल बना लूँ
इतनी सी इज़ाज़त दो

तुझे होंठो का मुस्कान बना लूँ
तुझे अपनी पहचान बना लूँ
इतनी सी इज़ाज़त दो

तुझे अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लूँ
तुझे अपनी किताब का किस्सा बना लूँ
इतनी सी इज़ाज़त दो
Read Full
Muskan Singh
6 Likes