Rahul Pandey

Rahul Pandey

@rahulpa891531

Rahul Pandey shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Rahul Pandey's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

0

Content

1

Likes

1

Shayari
Audios
  • Nazm
⁣"तुम्हारे बाद "⁣⁣⁣⁣
तुम्हारे बाद ⁣⁣⁣⁣
मैंने तुम्हारी स्मृतियों को
अपने स्मृति पटल में ऐसे छुपा कर रखा है
जैसे किसी बूढ़े यतीम ने ⁣⁣⁣⁣
अपनी जवानी में ⁣⁣⁣⁣
बुढ़ापे के लिए कुछ सिक्के सहेज कर रखे थे
पर कमज़ोर स्मृतियों के कारण ⁣⁣⁣⁣
वो भूल गया हो कि वो सिक्के कहाँ रखे हैं
⁣⁣⁣⁣
तुम्हारे बाद ⁣⁣⁣⁣
मैंने तुमको ढूँढने में ⁣⁣⁣⁣⁣⁣
न जाने कितने शहर घूम डाले
मंदिरों की सीढ़ियां गईं डाली
पर्वतों पर भी तुम्हारे नाम की आवाजें दे डालीं⁣⁣⁣⁣⁣⁣
कल कल करती नदियों से भी पूछ डाला
पर तुम्हारा ठौर ठिकाना किसी को नही मालूम ⁣⁣⁣⁣⁣⁣
तुम्हारे बिना ⁣⁣⁣
इनमें कोई रमणीयता नही दिखी मुझे ⁣
और तब से ये नदियाँ भी ⁣⁣⁣⁣
मुझे पानी के बहते हुए नालों सी प्रतीत होने लगीं ⁣⁣⁣⁣⁣⁣
⁣⁣
तुम्हारे बाद ⁣⁣⁣
मैंने ना जाने कितने मंदिरों में माथा टेका
मस्जिदों में नमाज़ें अदा किया
गिरजाघरों में मोमबत्तियां जलाई ⁣⁣⁣⁣⁣
मुझे याद नही कि⁣⁣ माथा टेकते वक़्त⁣⁣, नमाज़ अदा करते वक़्त ⁣⁣⁣⁣
या मोमबत्तियां जलाते वक़्त ⁣⁣⁣⁣⁣⁣
मैंने तुम्हें भूल जाने की दुआ माँगी थी ⁣⁣⁣⁣
या तुम्हारा फिर से साथ पाने की
क्योंकि आज तुम्हारे बाद भी ⁣⁣⁣⁣⁣⁣
तुम्हारी स्मृतियाँ मुझमें ऐसे ज़िंदा हैं ⁣⁣⁣⁣
मेरे साथ ऐसे चलती हैं ⁣⁣⁣⁣
जैसे लगता है कि ⁣⁣⁣⁣
कहीं मेरे आस-पास ही तुम भी मेरे साथ चल रही हो
Read Full
Rahul Pandey
1 Like