Shubham Nankani

Shubham Nankani

@shubhamnankani

Shubham Nankani shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Shubham Nankani's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

1

Content

18

Likes

2

Shayari
Audios
  • Sher
  • Ghazal
  • Nazm

इसलिए थाम रक्खा है जाना मेरा
फिर नहीं आएगा अब ज़माना मेरा

Shubham Nankani

वही करना कभी करता है वो जो
बुरा फिर देखना लगता है किसको

Shubham Nankani

हार जाऊँगा ख़ुद रक़ाबत में
दिल दुखाना है मेरी आदत में

Shubham Nankani

मोहब्बत के नशेमन से गए दोनों
अलग रस्ते बुरे मन से गए दोनों

Shubham Nankani

करो जानाँ मुझे भी याद ज़ख़्मों के हवाले से
कसर छोड़ी नहीं मैंने भी तेरा दिल दुखाने में

Shubham Nankani

राह तकते हैं लोग कितने बरस
फिर ख़ुदा से ये रूठते हैं कहीं

Shubham Nankani

दिल ये बंजर सो पी गया आँसू
अश्क़ आँखों के भी होने न दिए

Shubham Nankani

एक ही दिल के हैं ये सब जज़्बात
जिस की चाहत है उस से ही नफ़रत

Shubham Nankani

वो क्या वक़्त था याद आता है पर अब
अजब दौर नफ़रत भी मुमकिन है उस से

Shubham Nankani

दूर होते रहे क़रीबी सब
हर क़रीबी नया है ऐसा है

Shubham Nankani

बात करनी है क्या इजाज़त है
या तुझे सब पता है ऐसा है

Shubham Nankani

दरमियाँ होने से तेरे अब तक
तुझ को आवाज़ दी गयी रब तक

Shubham Nankani

महफ़िलों ने दिया है हम को क्या
तुम मिले हो मैं हूँ मिला मुझ से

Shubham Nankani

तेरी फूँक का ही सहारा है माँ
मुझे दर्द सारा गवारा है माँ

Shubham Nankani