सब लोग हँस रहे हैं कि उल्टा पहन लिया
माँ बाप इस पे ख़ुश हैं कि जूता पहन लिया
आँखों से बहते चश्में दिखाई न दे तुम्हें
ये सोचकर ही आँखों पे चश्मा पहन लिया
मैंने वो दिन भी देखें हो अच्छा अगर लिबास
कुछ यार पूछते थे ये किस का पहन लिया?
इज़्ज़त उतार दी गई जब इक शरीफ़ की
मजबूर हो के उसने भी गु़स्सा पहन लिया
हैरत ये है कि उसको नज़र इसलिए लगी
यारो लिबास उसने जो काला पहन लिया
'बेदिल' तुम्हारी तर्ज़ पे 'गौहर' ने देखिए
कैसे पहन लिया को दोबारा पहन लिया
Read Full