Aleem Masroor

Aleem Masroor

@aleem-masroor

Aleem Masroor shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Aleem Masroor's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

1

Content

6

Likes

0

Shayari
Audios
  • Ghazal
इक जुनूँ कहिए उसे जो मिरे सर से निकला
वर्ना मतलब न कोई अर्ज़-ए-हुनर से निकला

कोई मंज़िल न मिली पाँव जो घर से निकला
फिर सफ़र पेश था जब गर्द-ए-सफ़र से निकला

बच के हर-चंद ज़माने की नज़र से निकला
सामने कू-ए-मलामत था जिधर से निकला

मैं बहुत दूर कहीं छोड़ चुका था उस को
क़ाफ़िला फिर मिरी हसरत का किधर से निकला

उठ के उस बज़्म से आ जाना कुछ आसान न था
एक दीवार से निकला हूँ जो दर से निकला

मय-कदा देखा तो याद-ए-ग़म-ए-याराँ आई
जाम छलका तो लहू ज़ख़्म-ए-जिगर से निकला

भीड़ के ख़ौफ़ से फिर घर की तरफ़ लौट आया
घर से जब शहर में तन्हाई के डर से निकला

पड़ गया वक़्त तो सदियों के भरम टूट गए
काम कुछ शाम से निकला न सहर से निकला
Read Full
Aleem Masroor