Tahseen Firaqi

Tahseen Firaqi

@tahseen-firaqi

Tahseen Firaqi shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Tahseen Firaqi's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

0

Content

9

Likes

0

Shayari
Audios
  • Ghazal
  • Nazm
चमन इतना ख़िज़ाँ-आसार पहले कब हुआ था
बला का क़हत-ए-बर्ग-ओ-बार पहले कब हुआ था

हवादिस और मैं बचपन से गो लड़-भिड़ रहे थे
हवादिस का ये गहरा वार पहले कब हुआ था

मैं जिन गलियों में पैहम बरसर-ए-गर्दिश रहा हूँ
मैं उन गलियों में इतना ख़ार पहले कब हुआ था

मैं बीमार-ए-मोहब्बत यूँ तो पहले भी रहा हूँ
मगर इस ज़ोर का बीमार पहले कब हुआ था

सदा ''ना ना'' की यूँ तो गोश-ज़द होती रही है
लब-ए-लालीं से साफ़ इंकार पहले कब हुआ था

तिरा लहजा था जानाँ शीर ओ शबनम से इबारत
तिरा लहजा अभी तलवार पहले कब हुआ था

सलीब-ओ-दार पहले भी बहुत वाफ़िर नहीं थे
मगर क़हत-ए-सलीब-ओ-दार पहले कब हुआ था

मियाँ-'तहसीं' तिरी रिंदी की सुन-गुन थी हमें भी
मगर ऐसा खुला इक़रार पहले कब हुआ था
Read Full
Tahseen Firaqi
इसे मैं और ये मेरा असा ही तय करेगा
ये राह-ए-इश्क़ मिरा हौसला ही तय करेगा

शब-ए-सियाह के दामन में हैं गुहर क्या किया
नसीब वाले! तिरा रतजगा ही तय करेगा

समुंदरों से मह-ए-चार-दह का खेल है क्या
कोई खिलाड़ी कोई मह-लक़ा ही तय करेगा

हमारा दिल है किसी काम का कि नाकारा
ये अम्र आज कि कल दिल-रुबा ही तय करेगा

हैं शीशा-कश हमें क्या काम कार-ए-दुनिया से
ये राह-ए-सख़्त कोई दूसरा ही तय करेगा

इलाज उन का, जो हैं इस ज़मीं का बोझ, मियाँ!
कोई ख़रोश कोई ज़लज़ला ही तय करेगा

जो हाल-मस्त हैं गुम-कर्दा-राह भी उन्हें क्या
कि रोड-मैप कोई दूसरा ही तय करेगा

बजाए ख़्वाज-गाँ मसनद-नशीं हों ख़्वाजा-सरा
तो मसअला कोई ख़्वाजा-सरा ही तय करेगा

इलाज क्या हो शगालों का बद-सगालों का
ये शेर-ए-नर का कोई हमहमा ही तय करेगा

तमाम शहर की जब बे-हिसी हो सिक्का-ए-वक़्त
तो मोल-तोल कोई मसख़रा ही तय करेगा

ये तय हुआ है कि शेर ओ अदब के पैमाने
हमारे शहर का इक यक-फ़ना ही तय करेगा

मुझे हलाक किया किस ने और क्यूँ किस वक़्त
ये सब मुआमला रोज़-ए-जज़ा ही तय करेगा
Read Full
Tahseen Firaqi