क़ाबिल तो हो गया तुझे हासिल न हो सका
यानी कि जिस्म रह गया मैं दिल न हो सका
इक वो फ़क़त नज़र से ही करते हैं क़त्ल-ए-'आम
याँ मैं कमाँ भी खींच के क़ातिल न हो सका
शब भर ग़ज़ल की चाह में टहला हूॅं बाम पर
कम्बख़्त एक शेर भी नाज़िल न हो सका
अब सर ही फोड़ ग़ैरों के दीवार-ए-दिल से तू
जब अपनी दिल-शिगाफ़ी का क़ाइल न हो सका
सोचा था अब यही है एक रास्ता मगर
मर के भी उसकी याद में शामिल न हो सका
पहुँचा मुहब्बतें कमा के जब सुख़न से घर
दर कह के रो पड़ा कि मैं क़ाबिल न हो सका
मतलब उस एक शख़्स से सच मुच का इश्क़ था
शायद तभी ही वो मुझे हासिल न हो सका
अब तन्हा हूॅं तो आया है ठोकर में मेरी संग
हिजरत को जा रहा था तो हाइल न हो सका
तेरे सुख़न-शनास का क्या फ़ायदा मैं गर
तेरी निगाह-ए-नाज़ के क़ाबिल न हो सका
मुझपे पड़ा यूँ मेरे तख़ल्लुस का कुछ असर
आख़िर ‘सफ़र’ ही रह गया मंज़िल न हो सका
Read Full