ये पंछी जंगल से है उतना दूर
जितना दिल्ली से होगा आंध्रा दूर
हाथ रखूं दिल पे अपने तो छू लूं
कितना दूर है घर तेरा, कितना दूर ?
पहली बार चढ़ा है फोन का भी बिल
पहली बार लगा है, कोई हुआ दूर
ठीक से रहना अच्छा खाना पीना
सोच में मत रहना मैं तुमसे हुआ दूर
मुझसे दूर सफ़र है, और थोड़ा है
कुछ ये ज़ियादा नहीं लगता थोड़ा दूर
कब बैठेगा तू वापस दिल्ली को
कब होगा मुझसे ग़म का साया दूर
मैसेज करना मुझे खाली होना जब
लेके चलना था तुमको थोड़ा दूर
पास बिठाना अपने हिफ़ाज़त करना
पर जब वो जा कह दे, हो जाना दूर
मुझको प्यार नहीं कर सकता बस में
फिर तेरा गुस्सा और तेरा पैसा दूर
उसका वापस आना फिर मुमकिन नईं
जिसको पता देके मेरा भेजा दूर
Read Full