मुझ मरते हुए आशिक़ को कुछ यूं बचाना है
इक बोसा जबीं पर, इक होठों पे लगाना है
ये सोच भी लेना तुम, गर छोड़ के जाना है
फिर याद न करना है और याद न आना है
ज़ख़्मों को ये सहता है कह कह कह के मुहब्बत है
दिल मेरा या तो पागल है या तो दिवाना है
इक वो है कि चुप होने का नाम नहीं लेता
इक मैं हूं कि बस मुझ को इक किस्सा सुनाना है
दुनिया ही बनाती है नफ़रत भी मुहब्बत भी
ये फ़ैसला तेरा है क्या काम में लाना है
तुम याद को मेरी आंगन में कहीं रख देना
इक नाम का मेरे तुमको दीप जलाना है
ये ज़ख़्म की चारा-साज़ी सच नहीं है उसका
उसने तेरे ज़ख़्मों को नासूर बनाना है
तू मिलने नहीं आयेगी, इसमें नया क्या है
ये कौन सा तेरा पहला पहला बहाना है
जो कहना हो तुम को, मुझसे फोन पे कह देना
थोड़ा सा मै जल्दी में हूं काम पे जाना है
तुम आस लगाए बैठे, वो भी 'सलीम' उस से
जिसने कभी शायद ही फिर लौट के आना है
Read Full