आज ही फ़ुर्सत से कल का मसअला छेड़ूँगा मैं
मसअला हल हो तो हल का मसअला छेड़ूँगा मैं
वस्ल ओ हिज्राँ में तनासुब रास्त होना चाहिए
इश्क़ के रद्द-ए-अमल का मसअला छेड़ूँगा मैं
देखना सब लोग मुझ को ख़ारिजी ठहराएँगे
कल यहाँ जंग-ए-जमल का मसअला छेड़ूँगा मैं
कश्तियों वाले मुझे तावान दे कर पार जाएँ
वर्ना लहरों में ख़लल का मसअला छेड़ूँगा मैं
मिल ही जाएँगे कहीं तो मुझ को 'बेदिल-हैदरी'
कूज़ा-गर वाली ग़ज़ल का मसअला छेड़ूँगा मैं
इस शजर की एक टहनी परले आँगन में भी है
अपने हम-साए से फल का मसअला छेड़ूँगा मैं
Our suggestion based on your choice
As you were reading Shayari by Afzal Khan
our suggestion based on Afzal Khan
As you were reading Ishq Shayari