हाल जहाँ में ख़ातूनों का कितना बदला बदला है
इंसानों के टुकड़े करती और कहे वो अबला है
घर तोड़ा है मेरा मानो साठ बरस यूँ तोड़ दिये
मुझपे हँसने वाले बाबू नंबर तेरा अगला है
तेरे मंदिर मस्जिद ख़ातिर दो बच्चे लावारिस हैं
यानी तेरे और ख़ुदा के बीच का धागा पतला है
सबसे ज़्यादा नफ़रत तुझसे सबसे ज़्यादा प्यारा तू
मेरे दिल में बाद ख़ुदा के पहला था तू पहला है
तू कितना बेदर्द हुआ रे तुझको ये मालूम नहीं
पेड़ों पर आरी चलवाना गूँगी माँ पर हमला है
बाबूजी की डाँट न समझा माँ चुप थी सो मान गया
शोर शराबे पर ये चुप्पी ही नहले पर दहला है
As you were reading Shayari by Uday Divakar
our suggestion based on Uday Divakar
As you were reading undefined Shayari