किसके सर पे ताज लगा है कौन यहाँ गुमनाम हुआ है
धड़ काटे धरती जोड़ी है तब सैनिक सुल्तान हुआ है
जीत के ठेकेदार हैं दो ही एक मुक़द्दर एक मशक़्क़त
दोनों के दरबार लगाओ पूछो कितना काम हुआ है
जीवन इक मैराथन है जी रोज़ मुसलसल चलते जाना
तेज़ी थी ख़रगोश में ज़्यादा पर कछुए का नाम हुआ है
नमकहरामी मेरे हिस्से जिसने मिट्टी खाद चढ़ाई
उसने फल की डाली सौंपी मतलब ये एहसान हुआ है
इक बोसे की ख़ातिर यारों हुक्का छूटा सिगरेट छूटी
होठ गुलाबी कर ली है पर इक साथी नुक़सान हुआ है
जाने कितने पाँव चले हैं जाने कितने चक्के दौड़े
आज उदय का अस्त हुआ तो रस्ता ये सुनसान हुआ है
Read Full