अलग धारे में बहते हैं, यहीं तक साथ था अपना
चलो कश्ती बदलते हैं, यहीं तक साथ था अपना
यही तक़दीर का लिक्खा, यही है वक़्त की मर्ज़ी
यही हालात कहते हैं, यहीं तक साथ था अपना
जुदा होने पे अश्कों की रवायत तोड़ दी जाए
चलो हंसकर बिछड़ते हैं, यहीं तक साथ था अपना
तुम्हारी इक नयी दुनिया तुम्हें आवाज़ देती है
सुनो अब हम निकलते हैं, यहीं तक साथ था अपना
सफ़र भी दूर का है शाम भी ढलने को आयी है
इजाज़त दो कि चलते हैं, यहीं तक साथ था अपना
Read Full