मसअ'ले ज़ीस्त के सबको यूँ सुनाया न करें - Aman Kumar Shaw "Haif"

मसअ'ले ज़ीस्त के सबको यूँ सुनाया न करें
अश्क़ महफ़िल में सर-ए- आम बहाया न करें

मेरी आँखें किसी मंज़र का नहीं तालिब अब
रौनक-ए- दुनिया मुझे आप दिखाया न करें

माना अंधा हूँ मगर रास्ते से वाक़िफ़ हूँ
मुझको जाना है किधर आप बताया न करें

ख़ौफ़ खाते हैं फ़क़त नाम-ए- क़ज़ा से सब याँ
लेके कांधे पे जनाज़े को घुमाया न करें

ख़्वाब कोई न भटक जाए कहीं राह अपनी
रात होते ही चराग़ों को बुझाया न करें

मेरी वहशत को तवायफ़ का भरम होता है
यूँ सर-ए-शाम दर-ओ-बाम सजाया न करें

मेरे हालात को ख़ामोशी से देखें चल दे
मेरे मरने की ख़बर मुझको सुनाया न करें

रेत साहिल की ये कहती रही है सदियों से
ये मकाँ मशग़ला है आप बनाया न करें

पागलों जैसे हँसी आती है ख़ुद पर मुझको
बारहा याद मेरी मुझको दिलाया न करें

मेरी आवारगी की बढ़ती है शिद्दत इससे
किस्से सहरा के मुझे आप सुनाया न करें

ख़्वाब को ही सही पर होने दें पूरा , गहरी
नींद से "हैफ़" को यक दम से उठाया न करें

- Aman Kumar Shaw "Haif"
1 Like

More by Aman Kumar Shaw "Haif"

As you were reading Shayari by Aman Kumar Shaw "Haif"

Similar Writers

our suggestion based on Aman Kumar Shaw "Haif"

Similar Moods

As you were reading undefined Shayari