साँस तन्हाई से भरती ही चली जाती है
याद सीने में उतरती ही चली जाती है
पहले कमरे में बिखरती है अचानक एक दिन
फिर ये तन्हाई बिखरती ही चली जाती है
वो जो लड़की है न कुदरत का बदल लगती है
गुस्सा करती है, तो करती ही चली जाती है
Our suggestion based on your choice
As you were reading Shayari by Vikram Gaur Vairagi
our suggestion based on Vikram Gaur Vairagi
As you were reading Love Shayari