Akash Gagan Anjaan

Akash Gagan Anjaan

@Akashgagan1008

Akash Gagan Anjaan shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Akash Gagan Anjaan's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

1

Content

46

Likes

25

Shayari
Audios
  • Sher
  • Ghazal
  • Nazm

कई लौंडे तुम्हारे जिस्म-ओ-जाँ के
रिसर्चर होते होते रह गए हैं

Akash Gagan Anjaan

अब भी उसका बॉडी-काउंट ज़ीरो है
तूने जिसको हवसी कहके छोड़ दिया

Akash Gagan Anjaan

मेरी आँखों में रौशनी की तरह
और होठों पे बाँसुरी की तरह

साथ रहने की तुम क़सम ले लो
तुमको चाहूँगा ज़िन्दगी की तरह

Akash Gagan Anjaan

ये तो हमसे आज़ादी की अर्ज़ी है
तुम ख़ुदग़र्ज़ नहीं थे यह ख़ुदग़र्ज़ी है

चाहत तो तुम समझ रही हो अच्छे से
आगे मेरी जान तुम्हारी मर्ज़ी है

Akash Gagan Anjaan

समय का फेर बदलेगा किसी दिन
अभी तो हम भी ठोकर खा रहे हैं

Akash Gagan Anjaan

इक लड़की को इतना चाहा है हम ने
जैसे कोई प्यास में दरिया चाहे है

Akash Gagan Anjaan

आख़िरी में चार कन्धे काम आने हैं मियाँ
जिसपे तुम इतरा रहे वो धन रखा रह जाएगा

Akash Gagan Anjaan

आप जब होते हैं पर होते नहीं हैं
यार फिर हम सुब्ह तक सोते नहीं है

दोनों में से एक को चुन लो अभी तुम
या रुलाओ या कहो रोते नहीं हैं

Akash Gagan Anjaan

इश्क़ वगैरह करते करते इस हद तक आ पहुँचे हम
थोड़ा और किया जाए तो पीएचडी हो जाएगी

Akash Gagan Anjaan

सब लोगों में कमियाँ ढूँढ़ने वाले लोग
अपने कॉलर तक भी काश पहुँच पाते

Akash Gagan Anjaan

ख़ुशी के पेड़ काटे जा रहे हैं
बड़ी ज़ालिम ग़मों की आरियाँ हैं

Akash Gagan Anjaan

कुछ ख़्वाब कभी पूरे नहीं होने यहाँ पर
बोझिल हैं अगर पलकें तो सामान उतारो

तुम जैसों को चाहा था कभी मैंने ग़ज़ब है
आकर के किसी रोज़ ये एहसान उतारो

Akash Gagan Anjaan

सपनों के आगे है ज़िम्मेदारी सो
घर का राशन पानी देखा करते हैं

Akash Gagan Anjaan

ग़ौर से सुन यारा मेरी बातों को
नींद ही आती नहीं है रातों को

तू तो बस बकवास करता रहता है
क्यूँ सुनूँ मैं यार तेरी बातों को

Akash Gagan Anjaan

तुम्हारा "आप" कहना खल रहा है
हमारे बीच कितने फ़ासले हैं

Akash Gagan Anjaan

आप ने कह ही दिया जब चाँद के जैसे हैं हम
सिर्फ़ हमको ही नहीं अब दाग़ भी अपनाइए

Akash Gagan Anjaan

अपने ख़ुद के मटमैले कॉलर जो देख नहीं पाते
उनको सबके कपड़े में बस दाग़ दिखाई देता है

Akash Gagan Anjaan

हादसे सीन खा गए वरना
एक किरदार था हमारा भी

Akash Gagan Anjaan

चापलूसी पसंद है उसको
और मैं बस वही नहीं करता

Akash Gagan Anjaan

उसकी चौखट को चूमे बिन अपना तीर्थ अधूरा है
औरों की ख़ातिर बस चारों धाम बहुत होते होंगे

Akash Gagan Anjaan

LOAD MORE