Devansh gupta

Devansh gupta

@Devansh

Devansh gupta shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Devansh gupta's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

4

Content

27

Likes

106

Shayari
Audios
  • Sher
  • Nazm

हम सब कितने उसकी नज़रों में होंगे
वो किसको कितनी नज़रों बाद मिलेगी

Devansh gupta

ख़ुद से ख़ुद को साबित करने के ख़ातिर
हाँ मैं ख़ुद से ख़ुद ही को मार रहा हूँ

Devansh gupta

हमने उलफ़त समझा उस चाहत को बस
जो उसने मुझसे यारी के खातिर की

Devansh gupta

तुम मुझको इतना दीवाना मत समझो मेरी जानाँ
मैं कोई ताज नहीं बनवाने वाला तेरे ख़ातिर

Devansh gupta

मिलकर जो तूने मुझसे मुझको है जो बदनाम किया
ऐसा करके तूने ख़ुद से ख़ुद का है नुकसान किया

Devansh gupta

कल तक मैं जो सब कहता था
वो क़िस्मत ने आज दिया है

Devansh gupta

तुम आज फ़ितूर समझ कर रख लो मुझको
मैं कल नूर बिखेरूँगा तेरे ख़ातिर

Devansh gupta

उसकी आँखें भूल गईं दीदार मिरा
जैसे यार कभी मैं उसका था ही नईं

Devansh gupta

इक उसने ही मुझको अपना सब समझा
पहले कुछ समझा फिर मुझको रब समझा

Devansh gupta

बस दो ही कारण थे जो तुम मुझको भूले नईं भूले
इक बस तेरा दिल इक तेरे होंठो के नीचे का तिल

Devansh gupta

कानों में झुमके माथे में बिंदिया आँखो में काजल
कुछ इतना ही देखा था मैंने बस उसके चेहरे में

Devansh gupta

कहते है जंग , जुआ और इक मोहब्बत
ये तीन बस तबाही देकर जाती है

Devansh gupta

इक रोज़ उसी ने मुझसे प्रेम किया था
इक रोज़ उसी ने तड़पाया मुझको है

Devansh gupta

इल्म नहीं है मुझको मेरी चाहत का
तब ही लोग मुझे दीवाना नईं कहते

Devansh gupta

लगता है इल्म नहीं हैं उनको मेरी चाहत का अब
ख़त लिखना ही होगा मुझको इश्क़ जताने के ख़ातिर

Devansh gupta

अब तुमसे इश्क़ नहीं करना
बस दो पल बातें करनी है

Devansh gupta

अपने कुछ तो लम्हे होंगे
जो बस सिर्फ़ हमारे होंगे

Devansh gupta

माना ज़र्रा ज़र्रा टूटा हूँ उसकी यादों में मैं
कोई केवल आशिक़ बोले मुझको ये मंजूर नहीं

Devansh gupta

तुम मुझको मेरे अपने नईं लगते हो
तुमसे छल की ही आस लगी रहती है

Devansh gupta

हम नेक करेंगे तुमसे पूछेंगे नइँ
हम स्नेह करेंगे तुमसे रूठेंगे नइँ

तुम रखना याद फकत मेरी चाहत को
हम बस अब इश्क़ करेंगे टूटेंगे नइँ

Devansh gupta

LOAD MORE