Abbas Tabish

Top 10 of Abbas Tabish

    क्या तमाशा है कि सब मुझको बुरा कहते हैं
    और सब चाहते हैं मेरी तरह का होना
    Abbas Tabish
    26 Likes
    क्या ज़रूरी है मुहब्बत में तमाशा होना
    जिससे मिलना ही नहीं उससे जुदा क्या होना

    ज़िंदा होना तो नहीं हिज्र में ज़िंदा होना
    हम इसे कहते हैं होने के अलावा होना

    तेरा सूरज के क़बीले से त'अल्लुक़ तो नहीं
    ये कहाँ से तुझे आया है सभी का होना

    तूने आने में बहुत देर लगा दी वरना
    मैं नहीं चाहता था हिज्र में बूढ़ा होना

    क्या तमाशा है कि सब मुझको बुरा कहते हैं
    और सब चाहते हैं मेरी तरह का होना
    Read Full
    Abbas Tabish
    11 Likes
    एक मुद्दत से मिरी माँ नहीं सोई 'ताबिश'
    मैं ने इक बार कहा था मुझे डर लगता है
    Abbas Tabish
    41 Likes
    ये जो है फूल हथेली पे इसे फूल न जान
    मेरा दिल जिस्म से बाहर भी तो हो सकता है
    Abbas Tabish
    60 Likes
    तू समझता है तेरा हिज्र गवारा कर के
    बैठ जाएँगे मोहब्बत से किनारा कर के

    ख़ुदकुशी करने नहीं दी तेरी आँखों ने मुझे
    लौट आया हूँ मैं दरिया का नज़ारा कर के

    जी तो करता है उसे पाँव तले रौंदने को
    छोड़ देता हूँ मुक़द्दर का सितारा कर के

    करना हो तर्क-ए-त'अल्लुक़ तो कुछ ऐसे करना
    हम को तकलीफ़ न हो ज़िक्र तुम्हारा कर के

    इसलिए उसको दिलाता हूँ मैं ग़ुस्सा 'ताबिश'
    ताकि देखूँ मैं उसे और भी प्यारा कर के
    Read Full
    Abbas Tabish
    31 Likes
    मैं तेरे बाद कोई तेरे जैसा ढूँढता हूँ
    जो बेवफ़ाई करे और बेवफ़ा न लगे
    Abbas Tabish
    91 Likes
    मैं ने पूछा था कि इज़हार नहीं हो सकता
    दिल पुकारा कि ख़बर-दार नहीं हो सकता
    Abbas Tabish
    65 Likes
    दश्त में प्यास बुझाते हुए मर जाते हैं
    हम परिंदे कहीं जाते हुए मर जाते हैं

    हम हैं सूखे हुए तालाब पे बैठे हुए हंस
    जो तअल्लुक़ को निभाते हुए मर जाते हैं

    घर पहुँचता है कोई और हमारे जैसा
    हम तेरे शहर से जाते हुए मर जाते हैं

    किस तरह लोग चले जाते हैं उठ कर चुप -चाप
    हम तो ये ध्यान में लेट हुए मर जाते हैं

    उन के भी क़त्ल का इल्ज़ाम हमारे सर है
    जो हमें ज़हर पिलाते हुए मर जाते हैं

    ये मोहब्बत की कहानी नहीं मरती लेकिन
    लोग किरदार निभाते हुए मर जाते हैं

    हम हैं वो टूटी हुई कश्तियों वाले 'ताबिश '
    जो किनारों को मिलाते हुए मर जाते हैं
    Read Full
    Abbas Tabish
    21 Likes
    हज़ार इश्क़ करो लेकिन इतना ध्यान रहे
    कि तुम को पहली मोहब्बत की बद्दुआ न लगे
    Abbas Tabish
    174 Likes
    जिस से पूछे तेरे बारे में यही कहता है
    ख़ूबसूरत है वफ़ादार नहीं हो सकता
    Abbas Tabish
    52 Likes

Top 10 of Similar Writers