पाक मरियम के सनाख़ानो ! कहां हो आओ
मेरे आंचल में भी आयात की तफ़्सीर लिखो
धर्म की आग में रावण को जलाने वालों
तुम कहां हो, मुझे सीता की कथा कहने दो
कुछ बताओ मेरी तहज़ीब की यादें क्या हैं
कुछ सुनाओ तो अजंता की कहानी मुझको
तुमने सौ बार तक़द्दुस की क़सम खाई है
बख़्श दो अपने तक़द्दुस की निशानी मुझको
तुम सहम जाते हो क्यों, आओ मैं इक लाश तो हूं
मेरे नाख़ून से न उल्झेंगे तुम्हारे मल्बूस
तुम तो हो फन के पुजारी, चले आओ देखो
आज सड़कों पे गुजरता है अजंता का जुलूस
साल-हासाल से बे-जान थे संग-व-आहन
तुमने आज उनकी रगों को भी हरारत दी है
आज ग़ारों से निकल आए हैं पत्थर के बुत
तुमने इंसान को रिफ़्अत की बशारत दी है
Read Full