Ameen Hazin

Ameen Hazin

@ameen-hazin

Ameen Hazin shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Ameen Hazin's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

0

Content

6

Likes

0

Shayari
Audios
  • Ghazal
तवाना हूँ दिल-ए-रंजूर की सौगंद क्यों खाऊँ
मैं जब मुख़्तार हूँ मजबूर की सौगंद क्यों खाऊँ

मुझे अर्श-ए-बरीं के जल्वा-ए-दाइम से निस्बत है
कोई वाइ'ज़ हूँ मैं भी हूर की सौगंद क्यों खाऊँ

मिरा तूर-ए-तजल्ली रात दिन है मेरे पहलू में
नहीं जब आग लेना तूर की सौगंद क्यों खाऊँ

मिरा हर ना-चकीदा अश्क का क़तरा है बे-साहिल
मैं तूफ़ान-ए-बला तन्नूर की सौगंद क्यों खाऊँ

हक़ीक़त में मिरी ख़ामोशियाँ पर्दा हैं महशर का
हूँ ख़ुर्शीद-ए-क़यामत सूर की सौगंद क्यों खाऊँ

अनल-हक़ की बजाए मैं अ'लल-हक़ का हूँ आवाज़ा
पड़ी है क्या मुझे मंसूर की सौगंद क्यों खाऊँ

कुलाह-ए-फ़क़्र जब मैं ने अज़ल से ओढ़ रक्खी है
'अमीं' तू ही बता फ़ग़्फ़ूर की सौगंद क्यों खाऊँ
Read Full
Ameen Hazin