Kafeel Rana

Kafeel Rana

@kafeel-rana

Kafeel Rana shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Kafeel Rana's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

48

Content

12

Likes

520

Shayari
Audios
  • Sher
  • Ghazal

तुम को तो बस हुस्न के नम्बर मिलते हैं
उसका सोचो जिसको पढ़ना पड़ता है

Kafeel Rana
42 Likes

उसको शहर की सड़कें अच्छी लगती हैं
मेरा क्या है मुझको चलना पड़ता है

Kafeel Rana
38 Likes

जो कहता है वैसे करना पड़ता है
इतना प्यारा है कि डरना पड़ता है

आँखें काली कर देता है उसका दुख
सबको ये जुर्माना भरना पड़ता है

Kafeel Rana
53 Likes

कोई भी उसको जीत नहीं पाया अब तक
वैसे वो हर एक को मौक़ा देती है

Kafeel Rana
53 Likes

अपनी बाँहो से क्यूँ हटाऊँ उसे
सो रहा है तो क्यूँ जगाऊँ उसे

जो भी मिलता है उसका पूछता है
यार किस किस से मैं छुपाऊँ उसे

Kafeel Rana
46 Likes

सभी के साथ दिखना भी मगर सबसे जुदा रहना भी है उसको
उदासी साथ भी रखनी है और तस्वीर मे हँसना भी है उसको

Kafeel Rana
60 Likes

दूर इक सितारा है और वो हमारा है
आँख तक नहीं लगती कोई इतना प्यारा है

छू के देखना उसको क्या अजब नज़ारा है
तीर आते रहते थे फूल किसने मारा है

Kafeel Rana
43 Likes

रात दिन तेरे साथ कटते थे
यार अब तुझसे बात से भी गए

ये मोहब्बत भी किन दिनों मे हुई
दिल मिलाने थे हाथ से भी गए

Kafeel Rana
53 Likes

आँख आँसू को ऐसे रस्ता देती है
जैसे रेत गुज़रने दरिया देती है

कोई भी उसको जीत नहीं पाया अब तक
वैसे वो हर एक को मौक़ा देती है

Kafeel Rana
54 Likes

ये मोहब्बत भी किन दिनों में हुई
दिल मिलाने थे हाथ से भी गए

Kafeel Rana
35 Likes