Manish Sevak 'Mewari'

Manish Sevak 'Mewari'

@manishse795972

Manish Sevak 'Mewari' shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Manish Sevak 'Mewari''s shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

2

Content

13

Likes

14

Shayari
Audios
  • Sher
  • Ghazal

फ़क़त एक कमरा मेरी जान है
अलग बात वो पूरा वीरान है

Manish Sevak 'Mewari'

इक गुल्लक फोड़ा इतनी यादें बिखरीं
सोचो क्या हो मैं अपना सर फोड़ूँ तो

Manish Sevak 'Mewari'

मनवा लिया हमको किसी ग़म ने यूँ ही वरना
हम कोई ग़ज़ल कहने को तैयार नहीं थे

Manish Sevak 'Mewari'

मैं आज उसको उसी से ही मिलवा आया हूँ
मुआफ़ करना मगर ये ही काम है मेरा

Manish Sevak 'Mewari'

गर न होती नज़र आँख तुझ में
आँख तू भी नक़ाबों में होती

थी मुहब्बत तो गुलदस्ता लाया
दुश्मनी तो लिफ़ाफ़ों में होती

Manish Sevak 'Mewari'

मोल उतना भी नहीं देती है ये
नौकरी जितना थकाया करती है

इस रजाई को बताऊँ कैसे मैं
धूप‌‌‌ आँगन‌ में बुलाया करती है

Manish Sevak 'Mewari'

बस उसे सोचते हैं कोई बताओ हमको
लोगों को कहने को ये काम सही होगा क्या

Manish Sevak 'Mewari'

सच बताओ तुम वहाँ किस से मिले
उस समय तो मैं वहाँ था ही नहीं

Manish Sevak 'Mewari'

लोग ताली बजा रहे हैं सब
ऐब ऐसे दिखा रहे हैं हम

पहले काग़ज़ पे इक ग़ज़ल लिक्खी
अब वो काग़ज़ उड़ा रहे हैं हम

Manish Sevak 'Mewari'

लोग जी लगा के करते हैं जो काम, मुझको वो
काम करने के लिए ज़मीर मारना पड़ा

Manish Sevak 'Mewari'

जब वो नहीं मिला हमें तो यूँ लगा, कि ये
बचपन के दिन थे और खिलौना नहीं मिला

इक रोज़ एक शेर में इक ग़म बिछड़ गया
'मौनू' को ग़म मिला वो भी लम्बा नहीं मिला

Manish Sevak 'Mewari'

शर्म की बात है ये याद रहेगी 'मौनू'
तुम शब-ए-हिज्र में ईमान ले कर बैठ गए

Manish Sevak 'Mewari'