Zafar Siddqui

Top 10 of Zafar Siddqui

    जंग मैदान-ए-जंग में होगी
    क़त्ल भी अब किसी को होना है

    Zafar Siddqui
    0 Likes

    हाथ में उसके अँगूठी नाक में थी उस के नथ
    रात मुझ को देख कर वो ख़ूब शरमाती रही

    Zafar Siddqui
    0 Likes

    जिसने ज़ख़्मों को ही उभारा हो
    साथ उस के कहाँ गुज़ारा हो

    चाँद कितना हसीन लगता है
    साथ में जब कोई सितारा हो

    इक इशारे पे जान भी दे दूँ
    काश तेरा अगर इशारा हो

    मुझ को डसने लगी है तन्हाई
    साथ कुछ रोज़ अब तुम्हारा हो

    होश खो बैठे ये ज़फर अपना
    इस क़दर हुस्न का नज़ारा हो

    Zafar Siddqui
    0 Likes

    कुछ नहीं तेरी सुनने वाले अब
    तू लगा ले ज़बाँ पे ताले अब

    सब के सब कब तलक यूँ बैठोगे
    पाँव घर से कोई निकाले अब

    जितना चाहे तराश डाले तू
    ख़ुद को तेरे किया हवाले अब

    ज़ुल्म तुम को नज़र नहीं आता
    साफ़ आँखों के कर लो जाले अब

    ज़ाइक़ा ही बिगड़ गया मुँह का
    ऐसे महँगे हुए निवाले अब

    मौत अब जान ले के छोड़ेगी
    है कोई जो तुझे बचा ले अब

    बुज़दिली अब नहीं दिखाऍंगे
    हो गए हैं ज़फर जियाले अब

    Zafar Siddqui
    1 Like

    मिल रहा है गले ज़फ़र दुश्मन
    ईद ऐसी बहार लाई है

    Zafar Siddqui
    0 Likes

    प्यास बुझती नहीं होंठ सूखे पड़े
    हाल क्या हो गया ग़म के बाज़ार में

    रात कटती है बिस्तर पे करवट में अब
    चैन लूटा है तू ने सनम प्यार में

    Zafar Siddqui
    0 Likes

    उम्र भर की मेरी कमाई हो
    पास आ हिज्र रिहाई हो

    तू कोई तो दवा बता ऐसी
    ज़ख़्म की जो मिरे दवाई हो

    ज़िन्दगी भर ही ज़ख़्म झेले हैं
    ज़ख़्म से काश अब जुदाई हो

    शोहरतें क्यों नहीं मिलेंगी मुझे
    हर तरफ़ मेरी भी बुराई हो

    फ़ाइलातुन मुफ़ाइलुन फ़ेलुन
    काश इस बह्र में रुबाई हो

    एक पल भी बता मुझे ऐसा
    जब 'ज़फ़र' ने ख़ुशी मनाई हो

    Zafar Siddqui
    0 Likes

    मैने बचा रखा है ईमान ज़िन्दगी में
    दूँ साथ हक का है ये अरमान ज़िन्दगी में

    मै चल पड़ा मिटाने नफ़रत जहाँ से सारे
    ये राह भी नहीं है आसान ज़िन्दगी में

    Zafar Siddqui
    1 Like

    हुस्न की मत नुमाइश किया कीजिए
    यूँ न बे-पर्दा छत पर दिखा कीजिए

    Zafar Siddqui
    1 Like

    दाग़ समझे है ज़माना
    चाँद हूँ माँ के लिए मैं

    Zafar Siddqui
    1 Like

Top 10 of Similar Writers