ख़ता है इश्क़ तो क्या ये ख़ता ज़रूरी है
सुख़न-वरों के लिए ये दवा ज़रूरी है
उड़ान भरने को गर आस्मां जरूरी है
मुसाफिरों को भी तो रास्ता जरूरी है
किसे मिली है बिना ठोकरों के ही मंज़िल
सफ़र को ज़ख्म का भी ज़ायका ज़रूरी है
फ़क़त कहानियों से इल्म कौन पाया है
हर एक शख़्स को इक हादसा ज़रूरी है
बयान दिल के जो होटों पे सब दिखा जाए
सभी के चहरों पे वो आइना ज़रूरी है
मुसीबतों के सिवा कौन यार है मेरा
फ़क़त इन्हीं से मिरा राब्ता ज़रूरी है
Read Full