जो कुछ मिला मुझको मेरी हाजत से तो आधा मिला
हालाॅंकि ख़ुश हूँ जो मिला उम्मीद से ज़्यादा मिला
सब क़ैद रहना चाहते हैं इश्क़ में वरना मियाँ
पहले नहीं हैं आप जिसको कोई दरवाज़ा मिला
बालीदगी का क़त्ल करके फ़ैसले लेता है वो
तुम नाम की रानी हो तुमको नाम का राजा मिला
मेरे अनोखे इस्तिआरे देखना फिर बोलना
और सबका क्या है चाँद बोला और छुटकारा मिला
अबतर ख़ुद अपने आप को मैंने न जाने खोया कब
इक आदमी तो मुझसे भी ज़्यादा मेरे जैसा मिला
As you were reading Shayari by Achyutam Yadav 'Abtar'
our suggestion based on Achyutam Yadav 'Abtar'
As you were reading undefined Shayari