तुम केवल इतना सा काम करो

  - Milan Gautam

तुम केवल इतना सा काम करो
दिल में जो भी है सर-ए-आम करो

प्यार बहुत ही छोटी चीज़ है जान
तुम तो इश्क़ करो और नाम करो

अब फ़ुर्क़त बर्दाश्त नहीं होती
अब तो जानाँ कुछ इक़दाम करो

दिल न लगा पाऊँ मैं किसी से फिर
हिज्र से पहले वो अंजाम करो

या तो मुझ से वफ़ा निभाओ तुम
या फिर मेरा काम-तमाम करो

मिलन तुम्हारा ग़ुलाम है अब तुम
चाहे रक्खो या नीलाम करो

  - Milan Gautam

More by Milan Gautam

As you were reading Shayari by Milan Gautam

Similar Writers

our suggestion based on Milan Gautam

Similar Moods

As you were reading undefined Shayari