नदी पर गोपियों को जब सताने कृष्ण आते हैं
यशोदा रूठ जाती हैं मनाने कृष्ण आते हैं
मैं जब भी ब्रज में जाता हूँ लबों पर प्यास रखता हूॅं
सुना है प्यासे को पानी पिलाने कृष्ण आते हैं
तमन्ना है कि गिर जाऊँ किसी दिन ब्रज की धरती पर
सुना है गर गिरे कोई उठाने कृष्ण आते हैं
सुला दे रात को ग्वाले मुझे तू अपने आँगन में
सुना है रात को माखन चुराने कृष्ण आते हैं
चराऊँ बन के ग्वाला गाय मैं भी ब्रज के खेतों में
सुना है ये यहाँ गय्या चराने कृष्ण आते हैं
अरे रहबर मुझे तू क्यूँ दिखाता राह है ब्रज में
यहाँ तो राह भटके को दिखाने कृष्ण आते हैं
सितमगर से कहा मैंने सितम की इंतिहा कर दे
सुना है ज़ुल्म बढ़ने पर बचाने कृष्ण आते हैं
चलो जमना किनारे बैठ कर देखूँ सुना है ये
यहाँ पर रासलीला को रचाने कृष्ण आते हैं
Read Full