ऐ दरिया तू शामिल कर ले अपने लोगों में
वर्ना मैं भी रह जाऊँगा प्यासे लोगों में
दिल की ऐनक से ये देखें सारी दुनिया को
शायद ये ख़ामी होती है अच्छे लोगों में
फट से अच्छे बनते हैं ये मतलब की ख़ातिर
शायद ये ख़ूबी होती है गंदे लोगों में
दौलत कामिल है पर कपड़े छोटे हैं तन पर
कितनी सस्ती ग़ैरत है इन महँगे लोगों में
काम आओ मत इन के फिर देखो क्या होता है
कड़वापन घुल जाएगा इन मीठे लोगों में
इन के लहजे से लगती हैं बातें सच इन की
ये फ़ितरत होती है अक्सर झूटे लोगों में
हर मज़हब के त्योहारों में घुल मिल जाते थे
कितनी अच्छी आदत थी ये तब के लोगों में
यूँ तो इस दुनिया में होंगे लोग अरबों-खरबों
पर देखो ना तुम भाए हो इतने लोगों में
मेरी ग़ीबत कर के चाहें मुझ से ही शफ़क़त
कैसे आए इतनी हिम्मत ऐसे लोगों में
Read Full