बरगदों के छाँव चल के देख लेना चाहिए
आज नंगे पाँव चल के देख लेना चाहिए
चेहरे पर दिखने लगी है शहर की ये धूल अब
सोचता हूँ गाँव चल के देख लेना चाहिए
सुर्ख़ फूलों से अगर कुछ काम होता नइँ दिखे
इश्क़ में कुछ दाँव चल के देख लेना चाहिए
आज लगता है कि कोई इस गली आ जाएगा
कौए बोले काँव चल के देख लेना चाहिए
As you were reading Shayari by Abhinav Srivastav
our suggestion based on Abhinav Srivastav
As you were reading undefined Shayari