हरीफ़-ए-दास्ताँ करना पड़ा है
ज़मीं को आसमाँ करना पड़ा है
निकल कर आ गए हैं जंगलों में
मकाँ को ला-मकाँ करना पड़ा है
सवा नेज़े पे सूरज आ गया था
लहू को साएबाँ करना पड़ा है
बहुत तारीक थीं हस्ती की राहें
बदन को कहकशाँ करना पड़ा है
किसे मालूम लम्स उन उँगलियों का
हवा को राज़-दाँ करना पड़ा है
वो शायद कोई सच्ची बात कह दे
उसे फिर बद-गुमाँ करना पड़ा है
मैं अपने सारे पत्ते फ़ाश करता
मगर ऐसा कहाँ करना पड़ा है
सफ़र आसाँ नहीं हरफ़ ओ क़लम का
हमें तय हफ़्त-ख़्वाँ करना पड़ा है
था जिस से इख़्तिलाफ़-ए-राय मुमकिन
उसी को मेहरबाँ करना पड़ा है
सफ़-ए-आदा में अपने बाज़ुओं को
मुझे 'अख़्तर' कमाँ करना पड़ा है
Our suggestion based on your choice
As you were reading Shayari by Akhtar Hoshiyarpuri
our suggestion based on Akhtar Hoshiyarpuri
As you were reading Miscellaneous Shayari