दर्द बाक़ी रह गया है वो बिछड़ हम से गया है
याद उस की आ रही है ज़ख़्म से ख़ूँ रिस रहा है
जो मरासिम भी नहीं था ज़िंदगी में आ गया था
आज तक दिल में है मेरे प्यार बन कर रह रहा है
वो दवा था और दुआ था फ़र्ज़ में सबसे बड़ा था
देखना मुमकिन नहीं है छोड़कर हम को गया है
जो कभी दावा था मेरा ख़ून का रिश्ता बड़ा था
वो भरम अब खो गया है सोचकर दिल कह रहा है
वो दया का रूप था भगवान दिल में रह रहा था
अब भी शिकवा हो रहा है क्यों चला जल्दी गया है
देवता देखा नहीं था देख कर करना भी क्या था
वो इसी तस्वीर में है ये मेरा दिल कह रहा है
क़र्ज़ जो मुझ पर चढ़ा था वो चुका सकता नहीं था
जो चुका सकता नहीं वो आँसुओं में बह रहा है
अक्स था वो प्यार का औरों का दुख-हरता रहा था
याद है 'अर्जुन' को अब भी अब भी पूजा कर रहा है
Read Full