वो हँस के देखती होती तो उससे बात करते
कोई उम्मीद भी होती तो उससे बात करते
हम स्टेशन से बाहर आए इस अफ़सोस के साथ
वो लड़की अजनबी होती तो उससे बात करते
हमारे जाम आधी हौसला-अफ़ज़ाई कर पाए
अगर उसने भी पी होती तो उससे बात करते
हम उसके झुमकों की लरज़िश पे अक्सर सोचते हैं
हवा से दोस्ती होती तो उससे बात करते
ये ख़ामोशी भी क्या है गुफ़्तगू की इंतेहा है
कोई बात अनकही होती तो उससे बात करते
तवज्जो से बहुत शर्माती है आवाज़ अपनी
अगर वो सो रही होती तो उससे बात करते
किसी से बात करना इतना मुश्किल भी नहीं था
किसी ने बात की होती तो उससे बात करते
Read Full