गगन बजाने लगा जल-तरंग फिर यारो
कि भीगे हम भी ज़रा संग संग फिर यारो
किसे पता है कि कब तक रहेगा ये मौसम
रखा है बांध के क्यूंमन को रंग फिर यारो
घुमड़ घुमड़ के जो बादल घिरा अटारी पर
विहंग बन के उड़ी इक उमंग फिर यारो
कहीं पे कजली कहीं तान उट्ठी बिरहाकी
हृदय में झांक गया इक अनंग फिर यारो
पिया की बांह में सिमटी है इस तरह गोरी
सभंग श्लेष हुआ है अभंग फिर यारो
जो रंग गीत का 'बलबीर'-जी के साथ गाया
न हम ने देखा कहीं वैसा रंग फिर यारो
Our suggestion based on your choice
As you were reading Shayari by Gopaldas Neeraj
our suggestion based on Gopaldas Neeraj
As you were reading Paani Shayari