ज़हन को कब्ज़े में कर उलझन न चूमे
इश्क़ यानी तिफ़्ल सा दामन न चूमे
वस्ल का मतलब नही बस चूमना है
आग से कह दो अभी ईंधन न चूमे
जिस्म वालों को हिदायत है मगर फिर
भूलकर भी वो मिरा ये मन न चूमे
सोचता हूँ क्या करेगी हिज्र में वो
याद आने पर कहीं दर्पन न चूमे
ठीक है मैं फेर लेता हूँ नज़र को
तुम भी झुमके से कहो गर्दन न चूमे
हो सके तो जान रोको घुंघरू को
रक़्स करते पाँव की छन-छन न चूमे
मैं तो उसका नाम लिखकर चूमता हूँ
बाँवली वो हाथ के कंगन न चूमे
चूमने की रस्म बाकी है अभी भी
डर है पहले देह को उबटन न चूमे
दिल निशाने पर रखा इस बार उसने
कैसे कह दूँ तीर को धड़कन न चूमे
'नीर' ख़्वाहिश है मिरी ज़िंदा लगूँ मैं
मारे वहशत के फ़कत बस तन न चूमे
Read Full