लोग मुनहमिक होंगे जब भी आबगीने में

  - Sagar Sahab Badayuni

लोग मुनहमिक होंगे जब भी आबगीने में
ग़लतियाँ निकालेंगे उम्र भर नगीने में

तू कहाँ तलक मुझको साथ ले चलेगा दोस्त
ग़म ये आ नहीं सकते सब तिरे सफ़ीने में

फ़रवरी के आने से याद मुझको आया है
पिछले साल बिछड़ी थी वो इसी महीने में

साँस आती है ऐसे जैसे करती हो एहसान
फाँस बनके चुभती है याद उसकी सीने में

ज़ुल्म वो उठाए जो थे नहीं उठाने के
बात पी गई वो जो थी नहीं जो पीने में

  - Sagar Sahab Badayuni

More by Sagar Sahab Badayuni

As you were reading Shayari by Sagar Sahab Badayuni

Similar Writers

our suggestion based on Sagar Sahab Badayuni

Similar Moods

As you were reading undefined Shayari