शाम-ए-ख़ल्वत और तेरा कूचा भी वीरान है
दिल में तेरी यादों का हर लम्हा इक तूफ़ान है
फासला इतना कि पूरा हो न पायेगा कभी
फिर भी दिल को तेरे आने का सदा इम्कान है
उम्र भर शानो पे रखकर ढ़ोया है तूने मुझे
ऐ ग़म-ए-दिल तेरा भी मुझपे बड़ा एहसान है
ऐ मलाल-ए-शाम-ए-ग़म तू साथ मुझको ले के चल
हाल आख़िर तेरा मेरा हर कदम यकसान है
आँधियों से लड़ने का है हौसला मुझमे नहीं
शख़्सियत मेरी तो यारों तिनको सी बेजान है
इशरत-ए-दुनिया को ठुकरा कर अभी हीं लौटा हूँ
मातम- ए-दुनिया तू कर के दिल मिरा हलकान है
मयकदे में ज़िन्दगी गुज़री है उसकी इसलिए
हर तरह के आदमी की उसको याँ पहचान है
मुख़्तसर सी ये नवाज़िश आपकी फिर इश्क़ में
इस गम-ए-हिज्राँ का मातम कब यहाँ आसान है
चंद आहें ज़ख़्म-ए-दिल और ये अज़िय्यत ज़ीस्त की
इनसे हीं तो "हैफ़" की महफ़िल की सारी शान है
Read Full