@Tanyagupta2304
Tanya gupta shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Tanya gupta's shayari and don't forget to save your favorite ones.
Followers
4
Content
11
Likes
24
भले ही लाख क़दमों में पड़ी हो दौलतें मुर्शद
सुकून-ए-दिल तेरे दीदार के बिन आ नहीं सकता
समंदर को यक़ीं है वो उसी की थी
शरारत देखो कैसी उस नदी की थी
ज़रा सुन लो मिरे भी शेर और नग़्में
ये लड़की भी कभी आशिक़ किसी की थी
मैं अपनी इन निगाहों में फ़क़त इक ये असर देखूँ
इधर देखूँ उधर देखूँ तुझे देखूँ जिधर देखूँ
हुआ है दीद का तेरे असर ऐसा इन आँखों पर
नज़र हटती नहीं तुझसे तुझे जब इक नज़र देखूँ
जुदा है वो ख़ुदा से पर ख़ुदा उससे जुदा है कब
नहीं पाया ख़ुदा जिसने उसे आख़िर मिला क्या है
इक सितमगर के सितम इतने रहे
तीरगी को रोशनी कहते रहे
वो कभी भी तल्ख़ बातों से नहीं
कुछ न कहकर इक चुभन देते रहे