Vardaan

Vardaan

@Vardaan

Vardaan shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Vardaan's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

0

Content

14

Likes

12

Shayari
Audios
  • Sher
  • Ghazal

मशक़्क़त करेंगे मैं और तुम वफ़ा पर
हमारी मोहब्बत में बरकत रहेगी

Vardaan

वक़्त तस्वीर लेता है जब भी मेरी
कहती है जिंदगी मुस्कुरा दे ज़रा

Vardaan

आसमाँ से मुलाक़ात की है मगर
मैं ज़मीं का वो चेहरा नहीं भूलता

आज दरिया ख़ुशी का मिला हो भले
पर ग़मों का वो सहरा नहीं भूलता

Vardaan

आदमी को ख़ुदा बना देखा
और बस हँस पड़ा ख़ुदा यारों

मेरा किरदार कितना सस्ता है
मैंने की है सदा वफ़ा यारों

Vardaan

उम्र उसके वादे की रोज़ घटती जाती थी
सो मेरी मोहब्बत ने हाथ रख दिया सर पर

Vardaan

ख़ुदकुशी की धूप लगती जब मुझे
साया तब माँ–बाप का कर लेता हूँ

Vardaan

तुम से भी है कोई ख़ूबसूरत सनम
कौन है वो? हमारी मोहब्बत सनम

अब रियासत मेरे दिल की ख़ुश हो गई
किस लिए? कर रही तुम हुकूमत सनम

Vardaan

दिल मेरा जब से तुम्हारा हो गया
दर्द से मानो किनारा हो गया

ख़्वाब तेरे चाँदनी बरसा रहें
चाँद ही जैसे हमारा हो गया

Vardaan

था मिला जो मुझे ज़िंदगी की तरह
अब वही मिल रहा अजनबी की तरह

ख़ूबियों सा सजाकर रखा था जिसे
हाँ उसी ने निकाला कमी की तरह

Vardaan

सज गया आज दिल ये मेरा दोस्तों
दर्द वर बन गया तो वधू बेबसी

Vardaan

ज़िंदगी ये हसीं हो रही है
प्यार के फूल को बो रही है

Vardaan

सहारा भी किनारा भी सुनो तो जान तुम ही हो
अरे मेरी नज़र का बस सदा अरमान तुम ही हो

Vardaan