@Yaduvanshishubham
Yaduvanshi Shubham shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Yaduvanshi Shubham's shayari and don't forget to save your favorite ones.
Followers
2
Content
7
Likes
19
अब की सर्दी में कहाँ है वो अलाव 'शुभ'
अब की सर्दी में मुझे ख़ुद को जलाना होगा
शहर में लाई हैं हमको घर की जिम्मेदारियाँ
वरना हम आते नहीं माँ को अकेला छोड़कर
मेरी ख़ामोशियों में भी फ़साना ढूँढ लेती है
बड़ी शातिर है ये दुनिया बहाना ढूँढ लेती है
हक़ीक़त ज़िद किये बैठी है चकनाचूर करने को
मगर हर आँख फिर सपना सुहाना ढूँढ लेती है
अँधेरे ही तो देते हैं पहचान उजालों को
सितारे सूरज को कभी क़ातिल नहीं कहते
ग़लत-फ़हमी की गुंजाइश नहीं सच्ची मोहब्बत में
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है