Dr. Naresh

Dr. Naresh

@dr-naresh

Dr. Naresh shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Dr. Naresh's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

0

Content

26

Likes

0

Shayari
Audios
  • Ghazal
तुझ पे दोनों निसार हैं क़ातिल
जान-ए-मुज़्तर हो या दिल-ए-बिस्मिल

क़हर है क़हर-ए-इश्क़ की मंज़िल
हर क़दम आग है नई मुश्किल

हो गए देख कर वो आईना
अपनी सूरत पे आप ही माइल

ग़म से आज़ाद कर दिया हम को
क्यों न पीर-ए-मुग़ाँ के हों क़ाइल

किस क़दर दिल-कुशा फ़ज़ा होगी
आप जब होंगे ज़ीनत-ए-महफ़िल

आदमियत को नाज़ था जिन पर
अब वो दाना रहे न वो आक़िल

चारा-साज़ी मरीज़-ए-उल्फ़त की
आप के वास्ते नहीं मुश्किल

आरज़ूओं में मच गई हलचल
कौन ये याद आ गया ऐ दिल

तू उभारे जो हम को पस्ती से
तुझ को यारब नहीं कोई मुश्किल

हाए जो बात भी कही मैं ने
ज़ेर-ए-लब तू ने कह दिया मोहमिल

क्या भरोसा करें किसी पे 'नरेश'
आदमी आदमी का है क़ातिल
Read Full
Dr. Naresh

LOAD MORE