Adesh Rathore

Top 10 of Adesh Rathore

    आ गया इश्क़ का घटाना बस
    अब नहीं कुछ भी आज़माना बस

    तुम नहीं आए मेरी ग़लती है
    हमको आता नहीं बुलाना बस

    तुमने जो बोला हमने मान लिया
    वो हक़ीक़त हो या फ़साना बस

    तुमने भी हाँ यही तो सीखा है
    अच्छे रिश्तों को काट खाना बस

    सिर्फ़ अच्छे दिनों के साथी हो
    तुम ख़ुशी और ये ज़माना बस
    Read Full
    Adesh Rathore
    0 Likes
    वैसे तो दर-ब-दर नहीं हूॅं मैं
    इतना भी बे-असर नहीं हूॅं मैं

    सोचता हूॅं तुझे तो लगता है
    क्यूॅं तेरा हमसफ़र नहीं हूॅं मैं
    Read Full
    Adesh Rathore
    1 Like
    हमें भी गर सहूलत ख़ुदकुशी की दे अगर मौला
    तो हम भी जिंदगी के जाल से आज़ाद हो जाऍं
    Adesh Rathore
    2 Likes
    ज़रूरी है हमें मिलती रहे छाया बुज़ुर्गों की
    नलों के पास ये फुलवार याँ बेहद ज़रूरी है
    Adesh Rathore
    0 Likes
    वैसे तो लोग आते जाते हैं
    पर तिरे जैसे दिल को भाते हैं

    हम ग़ज़ल फिर कभी बना लेंगे
    चल तेरा बर्थडे मनाते हैं
    Read Full
    Adesh Rathore
    1 Like
    इश्क़ पर आँच आने मत देना
    छोड़ जाऊॅं तो ताने मत देना

    जाने वालों ने ही सिखाया है
    आने वालों को आने मत देना

    मेरे अंदर से है सदा आती
    उसको ऐसे ही जाने मत देना

    दिल न तुझसे अगर लगाए वो
    किसी से भी लगाने मत देना

    बात करना गले लगाना पर
    दिल किसी को फ़लाने मत देना
    Read Full
    Adesh Rathore
    1 Like
    सुनो ख़ाली मकानों में मेरा भी मन नहीं लगता
    हक़ीक़त में फ़सानों में मेरा भी मन नहीं लगता

    तुम्हें यूॅं भूल जाने में बहुत मुश्किल तो आयेगी
    मगर आसान कामों में मेरा भी मन नहीं लगता

    ज़मीं से इश्क़ था सो हम फ़लक छूकर के लौट आए
    तेरे बिन आसमानों में मेरा भी मन नहीं लगता

    मैं अपने गाॅंव की मिट्टी की ख़ुशबू का दिवाना हूॅं
    नगर के कारखानों में मिरा भी मन नहीं लगता

    अगर मन हो तो सुन लेता हूॅं मैं तहज़ीब की गजलें
    कभी लेटेस्ट गानों में मेरा भी मन नहीं लगता
    Read Full
    Adesh Rathore
    1 Like
    इक ज़माना है जो बेकार समझता है मुझे
    और इक तू जो तेरा यार समझता है मुझे

    है ये लाज़िम कि तू भोला है तो भोला समझे
    वरना हर शख़्स तो हुशियार समझता है मुझे

    एक मैं हूँ कि वफ़ा लफ़्ज़ से वाक़िफ़ नहीं हूँ
    एक तू है कि वफ़ादार समझता है मुझे

    जाने कितनों की हूँ ख़्वाहिश जिन्हें हासिल नहीं मैं
    जिसको हासिल हूँ वो इतवार समझता है मुझे
    Read Full
    Adesh Rathore
    1 Like
    छुअन क़िस्मतों में नहीं हूँ मैं गेसू
    नसीबों में बोसे नहीं गाल हूँ मैं
    Adesh Rathore
    1 Like
    परतंत्रता के घाव से आज़ाद कर दिया
    लोगों को हर तनाव से आज़ाद कर दिया

    इक आदमी हुआ कि जिस की इक किताब ने
    भारत को भेदभाव से आज़ाद कर दिया
    Read Full
    Adesh Rathore
    3 Likes

Top 10 of Similar Writers